श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में गुरुवार(29 अगस्त) को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उसके गेंदबाजों ने इस फैसला को सही साबित किया। लंदन के लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने 10 ओवर के अंदर 42 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। डेन लॉरेंस और कप्तान ओली पोप आउट हो गए। लॉरेंस को लहिरू कुमारा ने पवेलियन भेजा। वहीं असिता फर्नांडो को पोप का विकेट मिला।

इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं। ओली पोप को उनकी जगह टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी मिली है। ऐसा लग रहा है कि कप्तानी की दबाव में पोप से रन नहीं बन रहे हैं। पिछली 3 पारियों में वह दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए है। वह कुल मिलाकर 13 रन बना सके हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ओली पोप का प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में ओली पोप के बल्ले से खूब रन निकले थे। वह इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 3 मैच की 4 पारी में 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 59.75 की औसत से 239 रन बनाए थे। जो रूट ने सीरीज में सबसे ज्यादा 291 रन बनाए थे।

श्रीलंका के खिलाफ ओली पोप का प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओली पोप पहले टेस्ट की पहली पारी में 6 रन बनाकर असिता फर्नांडो की गेंद पर आउट हुए थे। दूसरी पारी में 6 रन बनाकर प्रभात जयसूर्या की गेंद पर आउट हुए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 1 रन बनाकर एक बार फिर असिता फर्नांडो की गेंद पर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 68 रन बना लिए थे। जो रूट 12 और बेन डकेट 37 रन बनाकर क्रीज पर थे।