इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच तीनों मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की बुधवार (21 अगस्त) को शुरुआत हो गई। द हंड्रेड में चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सीरीज से बाहर हैं। ओली पोप को उनकी जगह टीम की कमान सौंपी गई है। बैजबॉल के दौर यानी बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम किसी अन्य खिलाड़ी की अगुआई में खेल रही है। 2022 में स्टोक्स कप्तान और मैकुलम कोच बने थे। दूसरी ओर श्रीलंका के लिए मिलन प्रियनाथ रथनायके ने डेब्यू किया। उनके नाम टी20 क्रिकेट में 12 देकर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

इंग्लैंड के 82वें कप्तान ओली पोप

पुरुष टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की कमान संभालने वाले ओली पोप 82वें खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा कप्तान रहे हैं। 47 कप्तानों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और 39 कप्तानों के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड के पहले टेस्ट कप्तान जेम्स लिलीव्हाइट थे। उन्होंने 1877 में 2 मैच में कप्तानी की। जो रूट ने सबसे ज्यादा 64 मैच में इंग्लैंड की कप्तानी की है।

श्रीलंका के लिए मिलन प्रियनाथ रथनायके ने डेब्यू किया

मिलन प्रियनाथ रथनायके ने श्रीलंका के लिए डेब्यू किया। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी को पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए श्रीलंका की टीम में चुना गया था, लेकिन अब तक उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। उन्होंने अपने करियर में 39 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 79 विकेट लिए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 59 है। पिछले सप्ताह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ श्रीलंका के अभ्यास मैच में खेलते हुए रथनायके ने पहली पारी में 65 रन देकर 1 विकेट लिया था। दूसरी पारी में 24 रन देकर 1 विकेट लिए। मेहमान टीम यह मैच सात विकेट से हार गई थी।

टी20 में मिलन प्रियनाथ रथनायके की शानदार गेंदबाजी

टी20 में मिलन प्रियनाथ रथनायके का रिकॉर्थ शानदार है। उन्होंने 22 गेंद की 22 पारी में 24 विकेट लिए हैं। 12 देकर 6 विकेट उनका बेस्ट है। लिस्ट ए में 45 मैच की 44 पारी में उन्होंने 47 विकेट लिए हैं। 31 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट है। लिस्ट में उन्होंने 26 पारी में 111 और टी20 में 10 पारी में 52 रन बनाए हैं। लिस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 24 और टी20 में 16 रन है।

ग्राहम थोर्प को श्रद्धांजलि

इंग्लैंड के खिलाड़ी दिवंगत ग्राहम थोर्प को श्रद्धांजलि देने के लिए मैनचेस्टर में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान काली पट्टी बांधकर खेलते दिखेंगे। इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले थोर्प का इस महीने की शुरुआत में 55 साल की उम्र में निधन हो गया था। इस बल्लेबाज ने 1993 से 2005 के बीच 100 टेस्ट मैच खेलते हुए 6,744 रन बनाए और 44.66 की औसत से रन बनाए। टेस्ट से पहले, इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने पुष्टि की कि उनकी टीम थोर्प की याद में काली पट्टी बांधेगी।