World Cup 2023, ENG vs SA Playing XI Prediction: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें उलटफेर का शिकार हो गई हैं। इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया था। वहीं नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया। वर्ल्ड कप में शनिवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो जीत दर्ज करना चाहेंगी। इंग्लैंड की हालत अफ्रीका से ज्यादा खराब है। डीफेंडिंग चैंपियन टीम 3 में से 2 मैच हारी है। वहीं अफ्रीका की टीम ने पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। डच टीम के खिलाफ वह चोक कर गई।
इंग्लैंड की टीम 2007 के बाद से वर्ल्ड में साउथ अफ्रीका से नहीं हारी है। वह चाहेगी कि शनिवार को भी वह जीत दर्ज करे। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 की बात करें तो बेन स्टोक्स की वापसी तय है। वह कूल्हे की चोट से उबर गए हैं और टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, वह गेंदबाजी नहीं करेंगे। वह आदिल रशीद की जगह टीम में आ सकते हैं। रशीद के न होने से जो रूट के कंधों पर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा सैम करन की जगह डेविड विली खेल सकते हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम नहीं करेगी प्लेइंग 11 में बदलाव?
साउथ अफ्रीका की टीम भले ही नीदरलैंड्स से मैच हार गई, लेकिन टीम काफी संतुलित दिख रही है। अगर टेम्बा बावुमा प्लेइंग 11 में बदलाव करते हैं तो यह चौंकाने वाला फैसला होगा। कोई बदलाव हो सकता है तो वह गेराल्ड कोएट्जी की जगह तबरेज शम्सी को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, शनिवार के मैच में ऐसा होने की संभावना नहीं है।
पढ़ें इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच के लाइव अपडेट्स
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, रीस टॉप्ले
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी