इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 62 रनों से हराकर 1-0 से बढ़तत बना ली है। चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के सामने 334 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड की टीम 46.5 ओवरों में 271 रनों पर सिमट गई।
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों ने 5 विकेट खोकर 333 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की पूरी पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं लगा। वनडे क्रिकेट इतिहास में यह तीसरी बार हुआ है जब किसी पारी में एक भी छक्का नही लगा।
इससे पहले 2012 में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 6 विकेट पर 333 रन बनाए थे। वहीं 2020 में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट पर 345 रन बनाए थे। दोनों ही पारियों में एक भी छक्का नहीं लगा था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका की ओर से रस्सी वैन डर डूसेन ने 133 रनों की शानदार की पारी खेली। उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए।
डूसेन के वनडे कैरियर का तीसरा शतक
यह डूसेन के वनडे कैरियर का तीसरा शतक है। साथ ही वह एकदिवसीय क्रिकेट की पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। उन्होंने वनडे क्रिकेट की पहली 30 पारियों में 1591 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
आईपीएल 2022 की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ी डूसेन के 1498 रन हैं। इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट 1486 रनों के साथ तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान के इमाम-उल -हक 1433 रनों के साथ चौथे और कप्तान बाबर आजम 1409 रनों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला शुक्रवार 22 जुलाई को खेला जाएगा। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम की नजरें वापसी करने पर होगी।
कप्तान के तौर पर अबतक छाप छोड़ने में जोस बटलर विफल
इयोन मोर्गन के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट फॉर्मेट में जोस बटलर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। कप्तान के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। हाल ही में इंग्लैंड को टीम इंडिया ने वनडे और टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया। इस बीच स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच उनके करियर का आखिरी वनडे मैच था। इस मैच वह गेंद और बल्ला दोनों से कुछ खास नहीं कर पाए।