England vs South Africa, 3rd Test Match: इंग्लैंड ने 12 सितंबर 2022 की दोपहर (भारतीय समयानुसार) साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। उसने तीसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। सीरीज का पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका ने एक पारी और 12 रन से जीता था। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी की और साउथ अफ्रीका को एक पारी 85 रन से हराया।
अब इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट मैच 9 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 साल बाद 9 विकेट से जीत हासिल कर पाई है। इससे पहले उसने 2003 में सितंबर 2003 में लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की थी।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 156 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 66 में जीत हासिल की है, जबकि 35 में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। दोनों के बीच खेले गए 55 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर 71 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से उसने 32 में जीत हासिल की है, जबकि 15 में हार झेली है, 24 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 36.2 में 118 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की पहली पारी भी 36.2 ओवर में सिमट गई, लेकिन उसने 158 रन का स्कोर किया। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 56.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए।
इंग्लैंड को जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य मिला था। उसने दूसरी पारी में 22.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह तीसरे टेस्ट मैच में कुल 151.3 ओवर में 31 विकेट गिरे। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से एलेक्स लीस ने 39 रन बनाए। जैक क्राउले 69 और ऑली पोप 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की यह लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 37 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 23 सीरीज अपने नाम की हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 9 सीरीज जीती हैं। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज जुलाई 2012 में जीती थी। तब उसने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।