ENG vs PAK: पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को नौ विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई और शान मसूद की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान को अपनी धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में 3 साल के बाद जीत मिली।
साजिद रावलपिंडीय में 10 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने
साजिद खान ने पहली पारी में 128 रन देकर 6 विकेट लिए और रावलपिंडी में दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए। इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 10 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने। इस स्टार स्पिनर ने मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लिए थे। उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में अपना तीसरा फाइव विकेट हॉल लिया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में 10 विकेट लेने के बाद साजिद खान ने रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट में इतिहास रच दिया। साजिद रावलपिंडी में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए।
साजिद को लगे दो टांके
रावलपिंडी टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए साजिद घायल हो गए थे। उन्होंने इंग्लैंड के युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद के खिलाफ एक बोल्ड लैप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन उनकी शॉट योजना के अनुसार नहीं चला और गेंद उनके बल्ले से टकराकर उनकी ठोड़ी (चिन) पर जा लगी। इसके बाद तुरंत ही उनके चेहरे और गर्दन से खून बहने लगा था और उन्हें मेडिकल टीम की सहायता लेनी पड़ी थी। मैच के बाद साजिद ने खुलासा किया कि उस पर दो टांके लगे हैं (जबड़े पर लगा कट)। देश के लिए खेल रहा हूं इसलिए ऐसी चीजें मायने नहीं रखती।