पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इस बीच टीम के खिलाड़ी खाली समय बिताने के लिए होटल से बाहर निकले। इंग्लैंड में बड़ी संख्या में भारत और पाकिस्तानी मूल के लोग रहते हैं। ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ तस्वीर खिंचाने पहुंचे। इस बीच एक फैन ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान से ऐसा सवाल किया कि यह खिलाड़ी कुछ बोल ही नहीं सका।
शादाब से फैन ने किया सवाल
पाकिस्तान की टीम तीसरे टी20 के रद्द होने के बाद कार्डिफ में घूमने लगे। इस दौरान खिलाड़ियों कुछ फैंस मिले। प्रोफेसर साहब नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कुछ महिला फैंस शादाब खान के साथ तस्वीरें खिंचा रही थी। इस बीच एक महिला फैन ने शादाब से सवाल किया। फैन ने कहा, ‘आप इतने छक्के क्यों खा रहे हैं?’यह सुनकर शादाब खान कुछ कह नहीं सके।
शादाब खान ने नहीं दिया जवाब
फैन ने इसके बाद शादाब के साथ तस्वीर खिंचवाई। जाते हुए वह फिर शादाब की ओर मुडीं और कहा, ‘फॉर्म में वापस आ जाएं।’ यह सुनकर शादाब ने कुछ नहीं कहा। वह सिर्फ मुस्कुराते हुए तस्वीर खिंचवा रहे थे। इसके बाद एक और महिला फैन शादाब के साथ तस्वीर खिंचाने गई। शादाब इसके बाद बिना कुछ बोले लौट गए।
अच्छे फॉर्म में नहीं है शादाब
शादाब खान फिलहाल अच्छे फॉर्म में नहीं है। इस साल उन्होंने सात ही मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 50 से ज्यादा के औसत से रन दिए हैं। वह केवल 3 ही विकेट हासिल कर पाए हैं। वहीं बल्लेबाजी में भी शादाब कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 16.50 के औसत से इस साल अब तक सिर्फ कुल 66 रन ही बनाए हैं।