पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बिना नतीजा खत्म हो गया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज 2010 में जीती थी।
इंग्लैंड के जैक क्राउले मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और जोस बटलर संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। पाकिस्तान ने सीरीज का पहला टेस्ट 3 विकेट से जीता था। दूसरा टेस्ट बारिश, गीली आउटफील्ड और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया था।
साउथैम्प्टन के द रोज बाउल मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में भी बारिश बाधा बनी। इंग्लैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 154.4 ओवर में 8 विकेट पर 583 रन बनाए। पाकिस्तान की पहली पारी 93 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई। वह फॉलोऑन नहीं बचा पाया।
दूसरी पारी में उसने 83.1 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए। मैच का नतीजा नहीं निकलते देख अंपायरों ने मैच खत्म करने का फैसला किया। इस मैच में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने इतिहास रचा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए। वह अब टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।


पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। हालांकि, दिन के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान अजहर अली रूट को अपना कैच थमा बैठे। यह ओवर जेम्स एंडरसन ने फेंका। इसके साथ ही एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में वह 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं।
पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। हालांकि, दिन के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान अजहर अली रूट को अपना कैच थमा बैठे। यह ओवर जेम्स एंडरसन ने फेंका। इसके साथ ही एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में
पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। हालांकि, दिन के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान अजहर अली रूट को अपना कैच थमा बैठे। यह ओवर जेम्स एंडरसन ने फेंका। इसके साथ ही एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में
हालांकि, यदि यह मैच ड्रा होता है तब भी सीरीज इंग्लैंड के नाम ही रहेगी। वह सीरीज का पहला मैच जीत चुका है। दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीता है। ऐसे में जो रूट की अगुआई में वह इतिहास रचने के करीब है।
बारिश के कारण अब तक मैच शुरू नहीं हो पाया है। यदि बारिश नहीं रुकती है तो नुकसान इंग्लैंड का ही होगा। दरअसल, फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान इंग्लैंड को अब इस मैच में हराने की स्थिति में तो है नहीं। हां बारिश होने से इंग्लैंड जरूर इस मैच को अपने नाम करने से चूक सकता है।