इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर छूटी। सीरीज के आखिरी टी20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इस तरह इंग्लैंड लगातार छठी टी20 सीरीज जीतने से चूक गया। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज मैन ऑफ द मैच चुने गए। हालांकि, पाकिस्तान की इस जीत में उसके 19 साल के बल्लेबाज हैदर अली ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन ही बना पाई। मोहम्मद हफीज मैन ऑफ द मैच के अलावा मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए। उन्होंने दो मैच में कुल 155 (पहले टी20 में 69 और दूसरे टी20 में 86) रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने 2 साल बाद कोई टी20 सीरीज हारी है। इससे पहले जुलाई 2018 में टी20 सीरीज हारी थी। तब भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से हराया था। उसके बाद से इंग्लैंड लगातार 5 टी20 सीरीज जीत चुका था। उसने इसी साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में 2-1 से हराया था।
इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने सबसे ज्यादा 61 और ओपनर टॉम बैंटन ने 46 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और वहाब रियाज ने 2-2 विकेट लिए। इनके अलावा इमाद वसीम और हारिस रऊफ भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। इस मैच में हफीज हाइएस्ट स्कोरर रहे। हफीज ने नाबाद 86 रन बनाए। हफीज के करियर का यह 13वां अर्धशतक है।
वहीं, इस मैच से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले हैदर अली ने 54 रन की पारी खेली। हैदर क्रिस जॉर्डन की बॉल पर बोल्ड हुए। हैदर डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड उमर अमीन के नाम पर था। उमर अमीन ने 2013 में डेब्यू मैच में 47 रन की पारी खेली थी।
यही नहीं, हैदर अली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। हैदर ने 19 साल 335 दिन की उम्र में यह उपलब्धि अपने नाम की। हैदर अली डेब्यू मैच में टी20 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। हैदर ने 19 साल 335 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया। उनसे पहले जुनैद सिद्दीकी ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ ही डेब्यू टी20 मैच में अर्धशतक लगाया था। तब जुनैद 19 साल 325 दिन के थे।