पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 आज यानी 28 अगस्त 2020 को खेला जाएगा। इस सीरीज में पाकिस्तान की अगुआई बाबर आजम कर रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड की कमान इयोन मॉर्गन के हाथों में है। मैनचेस्टर के द ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले इस मैच से कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच टी20 इंटरनेशल की वापसी होगी। यह सीरीज भी खाली स्टेडियम और जैव-सुरक्षित वातावरण में खेली जाएगी।
सीरीज शुरू होने से पहले घरेलू टीम को तगड़ा झटका लगा है। उसके सबसे विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के इस ओपनर को इस सप्ताह ओल्ड ट्रैफर्ड में अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। बुधवार को स्कैन हुआ, जिसमें चोट की गंभीरता का पता चला। इंग्लैंड ने ऑलराउंडर डेविड विली की जगह लेविस ग्रेगरी को टीम में शामिल किया।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो उसके पास कुछ बड़े और अनुभवी टी20 स्पेशलिस्ट हैं। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट संन्यास लेने वाले मोहम्मद आमिर गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। अनुभवी मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक बल्लेबाजी लाइन को मजबूत करते दिख सकते हैं। वहाब रियाज को टीम में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह हारिस रउफ को मौका दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), टॉम बैंटन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड मालन, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, टॉम कुरन, लेविस ग्रेगरी,, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ।
इंग्लैंड ने ऑलराउंडर डेविड विली की जगह लेविस ग्रेगरी को टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने वहाब रियाज को टीम में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह हारिस रउफ को मौका दिया गया है। मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में रखा है।
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच तीनों टी-20 मुकाबले मैनचेस्टर में ही खेले जाएंगे। यह मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छा है। अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस मैदान पर अब तक हुए 8 मैच में से 4 में टारगेट का पीछा करते हुए ही टीम जीती है, जबकि एक बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है। दो मैच बेनतीजा और एक रद्द हुआ।
टी-20 सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम पर सबकी नजर रहेगी। वे टी-20 में टीम के कप्तान के साथ ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 38 टी-20 में 50 की औसत से 1471 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टी-20 मैच में 66 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान 7, तो इंग्लैंड टीम 6 महीने बाद टी-20 सीरीज खेल रही है। दोनों देशों ने ही अपनी पिछली टी-20 सीरीज जीती है। पाकिस्तान ने जहां इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश को 3 टी-20 की सीरीज में 2-1 से हराया था, तो वहीं इंग्लैंड ने भी इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में मात दी थी। ऐसे में दोनों टीमों का सीरीज जीत का दावा मजबूत है।
आईसीसी टी20 रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड की टीम दूसरे पायदान पर है। वहीं, पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड के जेसन रॉय चोटिल हो गए हैं। ऐसे में इंग्लैंड टीम को उनकी कमी खल सकती है। रॉय इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप सोनी सिक्स एचडी और सोनी सिक्स चैनल पर देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे। साथ ही एयरटेल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
ओल्ड ट्रैफर्ड में 2017 से अब तक जितने में भी टी20 मैच खेले गए हैं, उनमें स्पिनरों ने तेज गेंदबाजों के मुकाबले प्रति ओवर औसतन 1.3 रन कम दिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 7.27 रहा है, जबकि तेज गेंदबाजों का 8.57 रन।
शोएब मलिक टी20 मैचों में अब तक 9892 रन बना चुके हैं। वह 10 हजार टी20 रन से 108 रन दूर हैं। यदि वह यह आंकड़ा छू लेते हैं, तो टी20 मैचों में 10 हजार रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी और गैर कैरेबियाई बल्लेबाज बनेंगे। अब तक सिर्फ क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ही टी20 मैचों में 10 हजार का आंकड़ा पार कर पाए हैं।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के पिछले 5-5 टी20 मैचों की बात करें तो घरेलू टीम का रिकॉर्ड बेहतर है। इंग्लैंड ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं। वहीं, पाकिस्तान पिछले 5 में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर पाया है, जबकि 3 में उसे हार मिली है।