इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे साउथहैंपटन में खेला जा रहा है। बारिश के कारण प्रभावित यह मुकाबला 34-34 ओवर का कर दिया गया है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ है। न्यूजीलैंड के लिए अपना 100वां वनडे खेल रहे तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर की बुरी तरह से धज्जियां उड़ा दीं।
बोल्ट ने 8 रन के अंदर झटके तीन विकेट
ट्रेंट बोल्ट ने 8 रन पर ही इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। इन तीन खिलाड़ियों में जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और बेन स्टोक्स का नाम शामिल है। ट्रेंट बोल्ट ने सबसे पहले पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो को मिचेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। बेयरस्टो 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इसी ओवर में उन्होंने जो रूट को भी 0 पर पवेलियन भेज दिया। पहले वनडे में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बेन स्टोक्स इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
34 रन पर इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी आउट
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड को 8 ओवर के अंदर 34 रन पर 4 झटके लग चुके हैं। चौथा विकेट हैरी ब्रूक के रूप में गिरा है। ब्रूक सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। क्रीज पर जोस बटलर और मोईन अली बल्लेबाजी कर रहे हैं। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड दौरे पर 4 वनडे मैचों की सीरीज खेलने गई है। सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत लिया था। उससे पहले चार मैचों की टी20 सीरीज 2-2 पर बराबर रही थी।