वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनर डेवोन कॉनवे पूरी तरह से लय में नजर आए और उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए शतक लगा दिया। यह डेवोन कॉनवे का वनडे वर्ल्ड कप में पहला शतक रहा साथ ही उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक था। इसके अलावा वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

वनडे की 23 पारियों में ही कॉनवे ने अब तक 5 शतक लगा दिए हैं और जिस तरह से उन्होंने इस मैच में इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की जोस बटलर के पास उसका कोई जवाब नही दिख रहा था। कॉनवे ने इस मैच में रचिन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए नाबाद 273 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी।

डेवोन कॉनवे ने लगाया शतक

डेवोन कॉनवे ने इस मैच में शुरुआत से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे और उन्होंने अपना अर्धशतक 37 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान एक छक्का और 7 चौके लगाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने 83 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अपनी शतकीय पारी के दौरान कॉनवे ने 2 छक्के और 13 चौके लगाए। कॉनवे ने इस मैच में अपने वनडे क्रिकेट करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए 121 गेंदों पर 3 छक्के और 19 चौकों की मदद से नाबाद 152 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।

इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और उन्होंने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए। इसके बाद जब न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत हुई तब इस टीम का पहला विकेट सिर्फ 10 रन पर गिर गया जब टीम के ओपनर बल्लेबाज विल यंग सैम कुर्रन की गेंद पर गोल्ड डक हो गए। इसके बाद कॉनवे ने रचिन रवींद्र के साथ टीम की पारी को बेहतरीन तरीके से संभाला और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे।

वर्ल्ड कप डेब्यू पर न्यूजीलैंड के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाज

ग्लेन टर्नर (1975)
नाथन एस्टल (1996)
स्कॉट स्टायरिस (2003)
डेवोन कॉनवे (2023)
रचिन रवींद्र (2023)

वर्ल्ड कप में चेज करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी रचिन और कॉनवे के नाम

वनडे वर्ल्ड कप में चेज करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड रचिन और कॉनवे के नाम पर दर्ज हो गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ रन चेज करते हुए नाबाद 231 रन की साझेदारी की थी।

वर्ल्डकप चेज में सबसे बड़ी साझेदारी

273* रन – कॉनवे/रवींद्र बनाम इंग्लैंड (2023)*
231* रन – दिलशान/थरंगा बनाम इंग्लैंड (2011)
212* रन – सांगा/थिरिमाने बनाम इंग्लैंड (2015)
196* रन – धोनी/रैना बनाम जिम्बाब्वे (2015)

न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 1000 वनडे रन (पारी के हिसाब से)

22- डेवोन कॉनवे
24 – ग्लेन टर्नर
24 – डेरिल मिशेल<br>25 – एंड्रयू जोन्स
29 – ब्रूस एडगर
29 – जेसी राइडर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें