इंग्लैंड दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम को दूसरे टी20 मुकाबले में भी 95 रन से हार का सामना करना पड़ा है। चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को मैनचेस्टर में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को 199 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 103 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

जीत के हीरो रहे बेयरस्टो और डेब्यू मैन गस एटकिंसन

मैनचेस्टर टी20 में इंग्लैंड की जीत के नायक दो खिलाड़ी रहे। बल्ले से जॉनी बेयरस्टो ने 60 गेंद में 86 रन की विस्फोटक पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी के दौरान डेब्यू मैन गस एटकिंसन ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 2.5 ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। गस एटकिंसन ने डेवोन कॉनवे, टिम सेफर्ट, टिम साऊदी और लॉकी फॉर्ग्युसन का विकेट चटकाया। एटकिंसन ने अपने आखिरी तीन विकेट अपने तीसरे ओवर में ही लिए।

डेब्यू में ही यह बड़ा रिकॉर्ड नाम कर गए एटकिंसन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह पाने वाले गस एटकिंसन पर सभी की निगाहें थी, क्योंकि उन्होंने फर्स्ट क्लास और टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था। हाल ही में द हंड्रेड प्रतियोगिता में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट चटकाने के बाद एटकिंसन ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एटकिंसन इंग्लैंड की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

एटकिंसन के घरेलू आंकड़े

गस एटकिंसन के घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वह 2 साल से घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मैच में 45 विकेट चटकाए हैं। वहीं 2 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं। बात करें टी20 मैच की तो उन्होंने 44 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 60 विकेट दर्ज हैं।