Eng vs Ire Lords Test Match: क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ओली पोप ने नीदरलैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक लगाने में सफलता हासिल की। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में छक्के के साथ अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया साथ ही इंग्लैंड के स्कोर को बेहद मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में ओली पोप को बेन डकेट का भी भरपूर साथ मिला जिन्होंने 182 रन की पारी खेली और दोहरा शतक लगाने से चूक गए।
ओली पोप ने इंग्लैंड के लिए लगाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक
ओली पोप ने आयरलैंड के खिलाफ दोहरा शतक 207 गेंदों पर पूरा किया और वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। हालांकि इसके बाद वो अगली ही गेंद पर एंडी मैकब्रायन की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 208 गेंदों पर 3 छक्के और 22 चौकों की मदद से 205 रन की बेहतरीन पारी खेली और ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी साबित हुई।
ओली पोप ने की दो शतकीय साझेदारी
ओली पोप ने इस मैच में दो शतकीय साझेदारी की। उन्होंने पहले विकेट के लिए बेन डकेट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 261 गेंदों पर 252 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई जबकि तीसरे विकेट के लिए उन्होंने जो रूट के साथ मिलकर 124 गेंदों पर तेज 146 रन की साझेदारी कर डाली। ओली पोप ने नीदरलैंद के खिलाफ पहला दोहरा शतक लगाने का कमाल किया और 218 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले इस बल्लेबाज ने 36वें मुकाबले में दोहरा शतक लगाया। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड कि टीम ने 4 विकेट पर 524 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी।