पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड ने वर्ल्ड टी20 का खिताब जीतकर इतिहास रचा था। जोस बटलर की अगुआई वाली टीम वनडे में वर्ल्ड चैंपियन रहते हुए टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। टीम इस समय बांग्लादेश में है और उसका टी20 सीरीज में 3-0 सूपड़ा साफ हो गया। इससे पहले उसन वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। सीरीज के आखिरी मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे व्हाइट बॉल क्रिकेट की चैंपियन टीम लगातार 4 मैच हारी है। इंग्लैंड की शर्मनाक स्थिति पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने चुटकी ली। उन्होंने पूर्व अंग्रेज कप्तान माइकल वॉन की चुटकी ली।

माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया वॉर नई बात नहीं है। दोनों ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे की टांग खींचने में पीछे नहीं हटते। इसका एक नजारा बांग्लादेश में इंग्लैंड की 3-0 से हार के बाद देखने को मिला। वसीम जाफर ने इंस्टाग्राम पर माइकल वॉन को टैग करते हुए पूछा कि वह कहां गायब हैं। लंबे समय से नहीं दिखे। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने जवाब दिया। फिर पूर्व ओपनर ने लिखा कि मजे करो। वसीम जाफर ने इंग्लैंड पर चुटकी लेते हुए बांग्लादेश की किट में अपनी फोटो पोस्ट की।

बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 2 विकेट पर 158 रन बनाए

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 की बात करें तो बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 2 विकेट पर 158 रन बनाए। लिटन दास ने 57 गेंदों में 73 रन बनाए, जबकि नजमुल हुसैन शंटो ने 26 गेंदों में 47 रन बनाए। मेहमान टीम के लिए आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट झटके।

बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन पर रोका

जवाब में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन पर रोक दिया। तस्कीन अहमद ने दो विकेट लिए, जबकि तनवीर इस्लाम, शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहीम ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान और जोस बटलर ने क्रमश: 53 और 40 रन बनाए। दोनों जबतक क्रीज पर थे टीम की जीत सुनिश्चित लग रही थी।