एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान 311 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 82 रन पीछे है और क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 126 रन (नाबाद) और एलेक्स कैरी 52 रन पर नाबाद हैं। शुरुआती झटकों से उभरते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लड़ने का जज्बा दिखाया। उस्मान ख्वाजा के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की इस मैच में वापसी हो सकी। दूसरे दिन ख्वाजा और कैरी के अलावा ट्रेविस हेड ने भी 50 रन की पारी खेली।
शुरुआती झटकों ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल
दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआत बहुत ही खराब रही। कंगारू टीम को 70 रन के अंदर ही तीन झटके लग चुके थे। डेविड वार्नर 9 रन बनाकर और मार्नस लाबुशेन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। इन दोनों बल्लेबाजों को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया। इसके बाद स्मिथ और हेड के बीच 38 रन की साझेदारी हुई थी कि बेन स्टोक्स ने बड़ी मछली फंसाते हुए स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया। स्मिथ 16 रन की पारी खेलकर आउट हुए। स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा।
उस्मान ख्वाजा ने छोर संभालते हुए जड़ी 15वीं टेस्ट सेंचुरी
एक छोर से विकेट गिरते रहे तो वहीं उस्मान ख्वाजा ने एक छोर संभाले रखा। ख्वाजा ने 106 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और उसके बाद 199 गेंदों में उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 15वीं सेंचुरी पूरी की। इंग्लैंड के खिलाफ उनका यह चौथा शतक रहा। इस शतक के साथ ही ख्वाजा एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले 1997 में इस मैदान पर कंगारू टीम की तरफ से मार्क टेलर ने बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर शतक लगाया था। ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया और दोनों के बीच 81 रन की साझेदारी हुई।
मोईन अली ने झटके 2 विकेट
उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड की साझेदारी को तोड़ने का काम मोईन अली ने किया। मोईन अली ने 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेते हुए ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया। इस विकेट के साथ ही इंग्लैंड के लिए खतरनाक दिख रही यह साझेदारी भी टूट गई। हेड के आउट होने के बाद कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी के लिए आए और धीरे-धीरे उन्होंने भी अपने पांव क्रीज पर जमा लिए थे, लेकिन अर्द्धशतक की तरफ बढ़ रहे ग्रीन की पारी पर मोईन अली ने ही विराम लगा दिया। मोईन ने ग्रीन को 38 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।