स्टुअर्ट ब्रॉड की पहचान दुनिया में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में की जाती है, लेकिन बल्लेबाजी में भी उन्होंने कई मौकों पर अपने हाथ दिखाए थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3000 से ज्यादा रन बनाए और एक बार उन्होंने अपनी टीम के लिए 169 रन की पारी भी खेली थी।
कमाल की बात यह रही कि अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की आखिरी गेंद जो ब्रॉड ने खेली उस पर भी उन्होंने छक्का लगाया और ऐसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर किया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 55वां छक्का था। ब्रॉड टेस्ट में छक्के लगाने में माहिर थे और टेस्ट में वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
167 टेस्ट मैचों में ब्रॉड ने लगाए कुल 55 छक्के
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं और उन्होंने इस टीम के लिए कुल 55 छक्के जड़े। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बेन स्टोक्स हैं जिन्होंने कुल 97 मैचों में 124 छक्के लगाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 81 छक्कों के साथ केविन पीटरसन मौजूद हैं जबकि एंड्रयू फ्लिंटॉफ 78 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं इयान बॉथम 67 छक्कों के साथ चौथे तो ब्रॉड 55 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा छक्के
124 छक्के – बेन स्टोक्स
81 छक्के – केविन पीटरसन
78 छक्के – एंड्रयू फ्लिंटॉफ
67 छक्के- इयान बॉथम
55 छक्के- स्टुअर्ट ब्रॉड
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड का प्रदर्शन
स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 167 मैचों की 244 पारियों में 3662 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल था। उनकी टेस्ट में सबसे बड़ी पारी 169 रन की थी और उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में 13 अर्धशतक भी लगाए थे। टेस्ट में उन्होंने 55 छक्कों के साथ 438 चौके भी जड़े थे। इन मैचों में वो 41 बार नाबाद भी रहे थे और 5607 गेंदों का सामना किया।