एशेज के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के संन्यास को लेकर किए दावे ने खलबली मचा दी थी। माइकल वॉन के दावे को पहले तो वार्नर ने खारिज किया और अब स्टीव स्मिथ ने वॉन के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वार्नर की तरह स्मिथ ने अपने रिटायरमेंट की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। स्मिथ ने साफ किया है कि वह अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं।

क्या कहा स्टीव स्मिथ ने?

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद स्टीव स्मिथ मीडिया से बात कर रहे थे कि तभी एक मीडियाकर्मी ने उनसे रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछ लिया। स्मिथ ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं रिटायर होने नहीं जा रहा, मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि ऐसी बातें कहां से आ रही हैं, मैंने किसी से भी इस बारे में बात नहीं की है, मैं अभी कहीं नहीं जा रहा।

एशेज में अच्छी लय में नजर आए स्मिथ

बता दें कि स्टीव स्मिथ एशेज 2023 में अभी तक शानदार लय में नजर आए हैं। ओवल टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 71 रन की बहुमूल्य पारी खेली। स्मिथ इस एशेज में एक शतक भी लगा चुके हैं। एशेज 2023 के 5 टेस्ट की अभी तक 9 पारियों में स्मिथ ने 35.44 की औसत से 319 रन बनाए हैं।

माइकल वॉन ने मचाई थी खलबली

बता दें कि कुछ दिन पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के रिटायरमेंट का दावा कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी। उन्होंने कहा था कि एशेज का आखिरी टेस्ट जो कि ओवल में खेला जाएगा, वह डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ का आखिरी टेस्ट होगा।

स्मिथ के लिए एशेज सीरीज अभी तक अच्छी गई हो, लेकिन डेविड वार्नर का बल्ला पूरी सीरीज में खामोश रहा है। वार्नर के बल्ले से 5 मैचों की 9 पारियों में 25.00 की औसत से 225 रन ही बनाए हैं।