वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के खेमे में दहशत पैदा कर दी है। एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से इंग्लैंड में होना है और उससे पहले स्टीव स्मिथ WTC Final में भारत के खिलाफ शतक जड़कर फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं।
‘इंग्लैंड के लिए खतरा हैं स्टीव स्मिथ’
WTC Final में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने आगामी एशेज सीरीज के लिए खतरे की घंटी बताया है। नासिर हुसैन ने कहा है कि इंग्लैंड के लिए बुरी खबर यह है कि स्टीव स्मिथ के खेल में कोई खास कमजोरी नजर नहीं आ रही है और यही कारण है कि टेस्ट में उनका औसत 60 का है। डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में उनके बल्ले से आया शतक इस बात का उदाहरण है कि उनका हाल के कुछ सालों में अपनी टीम के लिए रिकॉर्ड असाधारण रहा है।
स्मिथ को कैसे किया जा सकता है आउट?
नासिर हुसैन ने आगे कहा है कि एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए खास रणनीतियों पर काम करना होगा। हुसैन के मुताबिक, फुल लेंथ डिलीवरी स्मिथ के खिलाफ अच्छा हथियार साबित हो सकती है। WTC Final में भारतीय गेंदबाजों ने स्मिथ को काफी देर तक बैक ऑफ लेंथ गेंदबाजी की थी, जिस वजब से स्मिथ को बल्लेबाजी करने में दिक्कत नहीं हुई।
एशेज में स्मिथ का रिकॉर्ड कमाल
बता दें कि एशेज का आगाज 16 जून से बर्मिंघम में हो रहा है। इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में वैसे तो पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ही चुनौती साबित करेगी, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर खास नजरें होंगी और उन खिलाड़ियों से पार पाना इंग्लैंड के लिए इतना आसान नहीं होगा। स्टीव स्मिथ उनमें से एक हैं। स्टीव स्मिथ पिछले कुछ सालों में एशेज में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ताकत साबित हुए हैं। स्मिथ ने एशेज में 1727 रन बनाए हैं। उनका औसत 60 के करीब का रहा है।