बार्बी गर्ल का बुखार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल, एशेज के पांचवे टेस्ट की पूर्व संध्या पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कप्तान बेन स्टोक्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस को हाईजैक कर लिया और पीछे बार्बी गर्ल का गाना बजा दिया। बेन स्टोक्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मीडियाकर्मियों को यह मजेदार पल देखने को मिला। इसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

मार्क वुड की हरकत ने सभी को हंसाया

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बेन स्टोक्स मीडिया के सवालों का जवाब देने की तैयारी कर रहे थे तो मार्क वुड ने पीछे से अपने कमरे में बार्बी गर्ल का गाना बजा दिया। गाना सुनते ही तमाम मीडियाकर्मी और खुद बेन स्टोक्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बेन स्टोक्स ने फिर अपनी सीट से ही वुड को आवाज लगाकर कहा- वुडी। इसके बाद मार्क वुड भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते और फिर गाना बंद कर देते हैं।

21 जुलाई को रिलीज हुई है बार्बी फिल्म

बार्बी गर्ल गाना हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी का है। बार्बी ने सिल्वर स्क्रीन पर शानदार एंट्री मारी है। ग्रेटा गेरविग द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज हुई और अपने शुरुआती सप्ताह में फिल्म ने 365 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा स्टोक्स ने?

बात करें बेन स्टोक्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उन्होंने पीसी के दौरान कहा कि इंग्लैंड एशेज का पांचवा टेस्ट जीतने और ऑस्ट्रेलिया को 2001 के बाद अपने घर में सीरीज जीतने से रोकने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि एशेज में इंग्लैंड की जीत तो अब नामुमकिन है, लेकिन आखिरी टेस्ट जीतकर वह सीरीज को बराबर कर सकती है। पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था।

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने पर बेन स्टोक्स ने कहा कि हमें खेल ड्रॉ होने से काफी निराशा हुई थी। स्टोक्स ने कहा कि मौसम की वजह से जिस तरह खेल रूका था वह वाकई बहुत अजीब था।