एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। पहली पारी में 118 रन बनाने के बाद जो रूट दूसरी पारी में भी अच्छी फॉर्म में नजर आए। रूट ने दूसरी पारी में 46 रन बनाए। इस छोटी लेकिन विस्फोटक पारी में जो रूट जोखिम भरे शॉट खेलते हुए दिखे। पहली पारी में जो रूट ने ‘बैजबॉल’ शैली में खेलते हुए दिखे थे। उन्होंने हैरान करने वाले शॉट लगाए थे और दूसरी पारी में भी उनका यह अंदाज देखने को मिला।

एक ही ओवर में मारे दो रिवर्स स्कूप

दरअसल, पहले टेस्ट के चौथे दिन जो रूट और ओली पोप ने 28/2 से आगे खेलना शुरू किया। चौथे दिन के दूसरे ही ओवर में जो रूट ने स्कॉट बोलैंड के ओवर में अचंभित कर देने वाले शॉट खेले। जो रूट ने बोलैंड के इस ओवर में दो रिवर्स स्कूप लगाए, जिसमें से एक गेंद पर उन्हें छक्का मिला तो वहीं दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका मारा। इस दौरान जो रूट का बैट विकेटकीपर को लगने से बच गया। इससे पहले वाले ओवर में उन्होंने पैट कमिंस के खिलाफ रिवर्स स्कूप शॉट ट्राई किया था, लेकिन वह सफल नहीं हुए थे।

पहली पारी में रूट ने जड़े थे 4 छक्के

बता दें कि जो रूट ने पहली पारी में भी ऐसा शॉट लगाया था और गेंदबाज भी स्कॉट बोलैंड थे। रूट को उस गेंद पर भी छक्का मिला था। रूट के इन सभी शॉट को देखने के बाद यही समझ आ रहा है कि उन्होंने बैजबॉल शैली में खेलना शुरू कर दिया है। रूट के यह शॉट एकदम टी20 स्टाइल शॉट हैं। जो रूट ने पहली पारी में 152 गेंदों में 118 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए थे। वहीं दूसरी पारी में रूट ने 55 गेंदों में 46 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया।