वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स लीग 2024 के 7वें मैच में शनिवार (6 जून) को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 3 में से लगातार दो मैच जीतकर वह अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई। इंडिया चैंपियंस दूसरे और पाकिस्तान चैंपियंस तीसरे नंबर हैं। दोनों टीमों दो में दोनों मैच जीती है। शनिवार को दूसरा मैच दोनों के बीच है। मैच जीतने वाली टीम शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड चैंपियंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन बनाए। इयान बेल ने सबसे ज्यादा 45 रन बनए। अली ब्राउन ने 26 और ओवैस शाह ने 25 रन बनाए। फिल मस्टर्ड ने 20 और रवि बोपारा ने 22 रन बनाए।

इंग्लैंड की बैटिंग

इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन 5, केविन ओ ब्रायन डक, उस्मान अफजाल 1 और क्रिस स्कोफील्ड ने 3 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान ब्रेट ली ने 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। बेन लाफलिन और डेन क्रिश्चियन ने 2-2 विकेट लिए। पीटर सीडल और जेवियर डोहर्टी ने 1-1 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन का टारगेट हासिल कर लिया। ओपनर आरोन फिंच ने 23 गेंद पर 56 और शान मार्श ने 26 गेंद पर 42 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 88 रन जोड़े। इसके अलावा बेन डंक ने 19 रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए ओवैस शाह ने 2 विकेट लिए

बेन कटिंग 10 और डेनियल क्रिश्चियन 18 रन बनाकर नाबाद रहे। कैलम फर्ग्युसन 11 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए ओवैस शाह ने 2 विकेट लिए। क्रिस स्कोफील्ड ने और उस्मान अफजाल ने 1-1 विकेट लिए। इंग्लैंड को अगला मैच 7 जुलाई को पाकिस्तान से खेलना है। ऑस्ट्रेलिया को 8 जुलाई को इंडिया से भिड़ना है।