ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें मेहमान टीम इस वक्त 2-1 से आगे है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पहले दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने वापसी की और कंगारू टीम को हराने में सफलता हासिल की। अब दोनों देशों के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 19 जुलाई से खेला जाएगा, लेकिन इस टेस्ट मैच में खराब फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में जगह देनी चाहिए या नहीं इस पर पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी राय दी।
वॉर्नर को चौथे टेस्ट मैच में देना चाहिए मौका
ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने तीन विकेट से लीड्स में हराया था और इस मैच में मिली हार के बाद कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने साफ तौर पर कहा था कि वॉर्नर को अब अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं है क्योंकि हमारे पास सभी विकल्प खुले हुए हैं। वहीं कुछ अन्य पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों का भी मानना है कि अब वॉर्नर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को आजमाया जाना चाहिए। अब खराब फॉर्म में चल रहे वॉर्नर को लेकर पोंटिंग ने कहा कि उन्हें चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए।
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बात करते हुए कहा कि बेशक वॉर्नर का खराब फॉर्म जारी है और वो स्टुअर्ट ब्रॉड के सामने फेल हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए। पोंटिंग ने कहा कि जब कोई बल्लेबाज किसी गेंदबाज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 17 बार आउट हो चुका है तो इसका यह मतलब है कि वो तकनीकी रूप से नहीं बल्कि मानसिक रूप से लड़ रहा है। वहीं अगर आप सीरीज के बारे में सोचें तो मैं डेविड वॉर्नर के साथ जाना पसंद करूंगा।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर को तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ब्रॉड ने अपनी गेंद पर आउट किया था और वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में 17 बार ब्रॉड का शिकार बन चुके हैं। वॉर्नर ने अब तक एशेज टेस्ट सीरीज 2023 की तीन मैचों की 6 पारियों में 9,36,66,25,4,1 रन बनाए हैं। वहीं वॉर्नर ने इस बात की भी घोषणा कर दी है कि वो अगले साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।