इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज जो रूट एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पहले मैच की दूसरी पारी में नाथन लियोन की गेंद पर 46 रन बनाकर एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट हो गए। जो रूट अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए। उनके साथ 131वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऐसा हुआ और स्टंप आउट होने से पहले उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 11,168 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में स्टंप आउट होने से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट से आगे वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिव नारायण चंद्रपाल हैं।

जो रूट स्मिथ, कोहली और तेंदुलकर से आगे निकले

टेस्ट क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा रन बनाकर स्टंप आउट होने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल आते हैं जो 11,414 रन बनाने के बाद पहली बार ऐसे आउट हुए थे। वहीं अब दूसरे नंबर पर जो रूट आ गए हैं जो 131 टेस्ट के बाद 11,168 रन बनाकर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में पहली बार स्टंप आउट का शिकार बने। वहीं ग्रीम स्मिथ इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं और उनके साथ ऐसा तब हुआ था जब वो टेस्ट क्रिकेट में 8,195 रन बना चुके थे तो वहीं कोहली 8,195 रन बनाने के बाद टेस्ट में स्टंप आउट हुए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर के साथ ऐसा तब हुआ था जब वो टेस्ट क्रिकेट में 7,419 रन बना चुके थे।

स्टंप आउट होने से पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

शिव नारायण चंद्रपाल- 11,414 रन
जो रूट- 11,168 रन
ग्रीम स्मिथ- 8,800 रन
विराट कोहली- 8,195 रन
सचिन तेंदुलकर- 7,419 रन

जो रूट को नाथन लियोन ने 8वीं बार टेस्ट में किया आउट

एजबेस्टन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कंगारू स्पिनर नाथन लियोन ने जो रूट को आउट किया और उन्हें अपनी गेंद पर स्टंप आउट करवा दिया। लियोन की गेंद पर कैरी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया और टेस्ट क्रिकेट में ये आठवां मौका था जब लियोन ने रूट का शिकार किया। अब लियोन भी पैट कमिंस और जोस हेजलवुड की बराबरी पर आ गए हैं क्योंकि इन दोनों गेंदबाजों ने भी रूट को टेस्ट क्रिकेट में 8-8 बार आउट किया है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जो रूट को आउट करने वाले टॉप तीन गेंदबाज

8 – पैट कमिंस
8 – जोश हेजलवुड
8 – नाथन लियोन