वर्ल्ड कप के 13वें मुकाबले में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत शानदार रही। अफगानिस्तान की ओपनिंग साझेदारी 114 रन की हुई। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 80 रन की विस्फोटक पारी खेली।
सैम करन को आया गुस्सा
गुरबाज ने अपनी बैटिंग के दौरान सैम करन के एक ओवर को टारगेट किया। सैम करन के इस ओवर में गुरबाज ने 20 रन ठोक दिए, जिसके बाद सैम करन अपना आपा खो बैठे और बाउंड्री लाइन पर कैमरामैन से भिड़ गए। दरअसल, अफगानिस्तान की पारी के 9वें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज ने सैम करन को दो चौके और 1 छक्का जड़ दिया। सैम करन के इस ओवर में कुल 20 रन आए। इसके बाद सैम करन अपना कंट्रोल खोते दिखे।
वीडियो हुआ वायरल
सैम करन अपना ओवर खत्म करने के बाद अगले ओवर में बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, जहां फील्डिंग करते-करते एक कैमरामैन उनके करीब आ गया, लेकिन इस ऑलराउंडर ने कैमरामैन को धक्का दे दिया। सैम करन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स सैम करन के इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं।
गुरबाज और जादरान के बीच शतकीय साझेदारी
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की शुरुआत बहुत अच्छी रही थी। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अपनी टीम के लिए पहले विकेट के तौर पर 114 रन जोड़े। गुरबाज और जादरान ने साल की तीसरी शतकीय साझेदारी की। जादरान 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गुरबाज ने 57 गेंदों में ताबड़तोड़ 80 रन बनाये। उनकी पारी में आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे।