वर्ल्ड कप 2023 का पहला उलटफेर देखने को मिल गया है। टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम विश्व कप के इतिहास में पांचवीं बार बड़े उलटफेर का शिकार हो गई है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 285 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन जवाब में इंग्लैंड की टीम 41वें ओवर में 215 रन पर सिमट गई। मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे ने किया था पहला उलटफेर
इंग्लैंड की टीम विश्व कप के इतिहास में इससे पहले 4 बार और उलटफेर का शिकार हुई है। इंग्लैंड को यह 4 हार जिम्बाब्वे, आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मिली है और आज इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार गई। इंग्लैंड की टीम के साथ उलटफेर की शुरुआत 1992 के वर्ल्ड कप में हुई थी, जब जिम्बाब्वे ने उसे 9 रन से हरा दिया था। उस मैच में जिम्बाब्वे ने 135 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड की टीम सिर्फ 125 पर ऑलआउट हो गई थी।
2011 और 2015 में बांग्लादेश ने दी थी मात
इसके बाद इंग्लैंड 2011 वर्ल्ड कप में दो बार उलटफेर का शिकार हुई थी। उस समय आयरलैंड और बांग्लादेश ने उसे हराया था। आयरलैंड के खिलाफ मैच में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में आयरलैंड ने 328 रन का लक्ष्य 5 बॉल रहते हासिल किया था। इसके बाद बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। 2011 के बाद बांग्लादेश ने ही इंग्लैंड को 2015 के विश्व कप में भी हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।
अफगानिस्तान विश्व कप में दूसरी बार जीती
इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में पहली बार हारी है। इसके अलावा अफगानिस्तान की यह ऑलओवर विश्व कप में दूसरी जीत है। अफगानिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज (80) के बाद राशिद खान और मुजीब उर रहमान रहे, जिन्होंने 3-3 विकेट हासिल किए। 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने सबसे अधिक 66 रन बनाए।