चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुधवार (26 फरवरी) को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अफगनिस्तान पर कहर बरपाया। आर्चर ने पहले स्पेल में 3 विकेट लिए। उन्होंने सबसे पहले रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट किया। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में जेम्स एंडरसन का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

दो कड़े ओवरों के बाद आर्चर ने अपने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट झटका। रहमानुल्लाह गुरबाज के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेने के बाद गेंद पैड पर लगी और फिर स्टंप पर जा लगी। यह आर्चर का 30वें मैच में 50वां वनडे विकेट था। इससे वह सबसे कम मैच में यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज बन गए। आर्चर ने जेम्स एंडरसन के 31 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उन्होंने 2004 में हासिल किया था। शीर्ष तीन में स्टीव हार्मिसन शामिल हैं।

अजंता मेंडिस ने 19 मैच में ले लिए थे 50 विकेट

सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ 19 मैच लिए थे। संदीप लामिछाने (नेपाल) ने 22 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि अजीत अगरकर (भारत) और मिचेल मैक्लेनाघन (न्यूजीलैंड) दोनों ने 23 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की।

अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई

जोफ्रा आर्चर ने इसी ओवर में सेदिकुल्लाह अटल को आउट किया। उन्होंने चार रन बनाए। इसके बाद 9वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने रहमत शाह को आउट किया। उन्होंने 4 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने 6 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। अफगानिस्तान का स्कोर 8.5 ओवर में 3 विकेट पर 37 रन हो गया। चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी में यह मुकाबला सेमीफाइनल की लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें