बीसीसीआइ के जवाब का इंतजार कर रहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत के खिलाफ के प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज से पल्ला झाड़ने के लिए तैयार है और उसके अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि हम यह अध्याय समाप्त कर रहे हैं। शहरयार ने बीसीसीआइ को पत्र लिखकर भारतीय बोर्ड से 48 घंटों के अंदर सीरीज को लेकर निश्चित फैसला देने के लिए कहा है और यदि बीसीसीआइ इसमें नाकाम रहता है तो वह भारत के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला कर देगा। वे इस बारे में अंतिम फैसला सोमवार को करेंगे।
शहरयार ने ‘डान’ समाचार पत्र से कहा, ‘हां, हमें शनिवार की शाम तक बीसीसीआइ से कोई जवाब नहीं मिला था और इसलिए हम अब इस अध्याय को समाप्त कर रहे हैं। हम हालांकि इस संबंध में सोमवार को घोषणा करेंगे’। उन्होंने कहा कि हमने भारत के साथ खेलने का हरसंभव प्रयास किया और यहां तक कि बीसीसीआइ के आग्रह पर यूएई की जगह श्रीलंका में खेलने के लिए तैयार हुए लेकिन हमारी कोशिशें बेकार गईं। हमने पिछले साल बीसीसीआइ के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए थे और उनके साथ खेलने को लेकर गंभीर थे।
शहरयार ने कहा कि सीरीज के आयोजन में नाकाम रहने से दुनियाभर और खासकर भारत व पाकिस्तान के लाखों क्रिकेटप्रेमियों को निराशा है। उन्होंने कहा कि पीसीबी द्विपक्षीय स्तर पर और आइसीसी में यह मसला उठाएगा और सीरीज अगर नहीं होती है तो उन्हें इसका जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
उधर, भारत और पाकिस्तान के बीच इस महीने प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज को मंजूरी देने में भारत के विलंब के बावजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पीसीबी को सलाह दी है कि वह अगले साल मार्च-अप्रैल में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के बहिष्कार के बारे में नहीं सोचे। अकरम ने यहां एक समारोह में कहा कि मैंने महसूस किया है कि भारतीय पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय शृंखला पर फैसला करने में काफी समय ले रहे हैं लेकिन अगर यह अभी नहीं होगी तो भी यह जल्द होगी। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें लगता है भारतीय बोर्ड को भी स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि वे खेलना चाहते हैं या नहीं और इस मुद्दे को खत्म करना चाहिए। अकरम ने हालांकि कहा कि पाकिस्तान को किसी भी कारण से टी20 विश्व कप के बहिष्कार के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आइसीसी की प्रतियोगिता है और हमें किसी भी कीमत पर इसमें खेलना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो दीर्घकाल में हमें नुकसान होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने कहा था कि पीसीबी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने पर फैसला करने से पहले सरकार से सुरक्षा मंजूरी मांगेगा। अकरम ने कहा कि विश्व टी20 में नहीं खेलने से हमारे खिलाड़ियों और हमारी क्रिकेट पर ही असर पड़ेगा। अगर भारत हमारे साथ नहीं खेलना चाहता तो कोई समस्या नहीं है, हम भी उनसे खेले बिना रह सकते हैं। लेकिन हम खेलें या नहीं खेलें इससे आतंकवाद की समस्या खत्म नहीं होगी।
बाएं हाथ के इस पूर्व महान तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें हमेशा भारत में वैसा ही प्यार और सम्मान मिला जैसा पाकिस्तान के लोग हमेशा सचिन तेंदुलकर को देते हैं। अगर हम द्विपक्षीय क्रिकेट खेलते हैं तो यह दोनों देशों के लिए अच्छा होगा।