हैरी ब्रुक सहित सात खिलाड़ी इंग्लैंड के उन 29 क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को पहली बार केंद्रीय अनुबंध दिया। टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, मोईन अली और जेम्स एंडरसन को एक साल का अनुबंध मिला है। इस साल एक अक्टूबर से प्रभावी इस करार में कई खिलाड़ियों को पहली बार एक से अधिक साल का अनुबंध मिला है।

ब्रूक, जो रूट और चोटिल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सहित 18 खिलाड़ियों को एक से अधिक साल का करार मिला है। ब्रूक के अलावा रेहान अहमद, गस एटकिंसन, ब्रैंडन कार्स, बेन डकेट, मैथ्यू पॉट्स और जोश टोंग्यू को पहली बार अनुबंध हासिल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल है। मौजूदा विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में सोमवार को तेज गेंदबाज कार्से को चोटिल रीस टॉप्ले के स्थान पर नामित किया गया।

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक, रॉब की ने कहा, ‘‘हम उन खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर रहे हैं जिनसे हमें उम्मीद है कि वे आने वाले वर्षों में इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण प्रभाव डालेंगे।’’

तीन साल का करार पाने वाले खिलाड़ी

जो रूट, मार्क वुड, हैरी ब्रूक।

दो साल का करार पाने वाले खिलाड़ी

रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जोनाथन बेयरस्टो, जोस बटलर, ब्रैंडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम कु

रन, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

एक साल करार पाने वाले खिलाड़ी

बेन स्टोक्स, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, बेन फॉक्स, जैक लीच, डेविड मालन, ओली रॉबिन्सन, रीस टॉपले। विकासात्मक करार: मैथ्यू फिशर, साकिब महमूद, जॉन टर्नर।

भाषा इनपुट से खबर