लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले क्वालिफायर में मणिपाल टाइगर्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला है। सुरेश रैना की कप्तानी वाली हैदराबाद ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल को 254 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है। मणिपाल टाइगर्स की ओर से वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। स्मिथ ने 200 से उपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद के अंदर शतक ठोक दिया।
स्मिथ ने खेली 120 रन की तूफानी पारी
पारी का आगाज करने आए ड्वेन स्मिथ ने शुरू से ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 53 गेंद में 14 चौके और 7 छक्कों की मदद से 120 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226 का रहा। अर्बनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 19 के स्कोर पर ही मार्टिन गुप्टिल के रूप में पहला विकेट जल्दी गिर गया था। उसके बाद स्मिथ और रिक्की क्लार्क ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी हुई। हैदराबाद को 84 पर दूसरा झटका लगा। इसके बाद कप्तान सुरेश रैना सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
स्मिथ ने की कई अहम साझेदारियां
89 पर 3 विकेट गिरने के बाद ड्वेन स्मिथ और गुरकिरत सिंह मान ने चौथे विकेट के लिए 107 रन की पार्टनरशिप की। गुरकिरत मान ने 26 गेंद में 39 रन की पारी खेली। हैदराबाद की टीम को 196 पर चौथा और 224 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। बात करें ड्वेन स्मिथ की तो 19वें ओवर की पहली गेंद पर उनका विकेट गिरा। स्मिथ का विकेट पंकज सिंह ने लिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए।