वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो यूं तो बेहतरीन खिलाड़ी हैं ही साथ में पिछले साल आए ‘चैंपियन’ सॉन्ग ने उन्हें और भी पॉपुलर बना दिया। आईपीएल-10 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं। हालांकि चोट के चलते उन्होंने अभी वह फिलहाल लीग से दूर हैं। लेकिन बिना आईपीएल खेले ही ब्रावो फिर से धूम मचाने की फिराक में हैं।
.@DJBravo47 seems to be working on his new song. Did we hear India, Kohli and Dhoni in there? #GameMaariChhe #KKRvGL pic.twitter.com/MBmiwEerm5
— The Gujarat Lions (@TheGujaratLions) April 21, 2017
दरअसल गुजरात लायंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ड्वेन ब्रावो अपने भाई डैरेन ब्रावो के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ड्वेन कोई नया गाना बनाने की कोशिश में हैं। इस गाने के मुखड़े में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र है। त्रिनिदादियन अंदाज में ड्वेन इस गाने को गा रहे हैं, जिसके बोल हैं – “वी गो ओवर टू इंडिया.. इंडिया.. इंडिया.. आई कॉल अप अ ब्वॉय नेम्ड कोहली.. कोहली.. कोहली.. वी टेल हिम टू व्हाट्सएप धोनी”।
बता दें कि वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो उर्फ डीजे ब्रावो को दीपिका पादुकोण बेहद पसंद हैं और उन्हें जैक्लीन फर्नांडिस भी अच्छी लगता हैं। उनकी इच्छा किसी हिंदी फिल्म में काम करने की है। अगर उन्हें मौका मिले तो वो खासतौर से करण जौहर के निर्देशन में बनी किसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं। ब्रावो बीते दिनों डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 9 का हिस्सा रहे। वो भारतीय शो में अपनी उपस्थिति को काफी एंज्यॉय करते हैं। बेशक उन्होंने ज्यादा हिंदी फिल्में नहीं देखी हैं लेकिन बॉलीवुड में अपनी इच्छाओं के बारे में बात करते हुए ब्रावो का कहना है कि ‘मैं करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म में दीपिका के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। जब उनसे पसंदीद बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी एक्ट्रेस कमाल की हैं। मुझे बॉलीवुड के सभी टैलेंट अच्छे लगते हैं और मैं किसी के साथ भी काम करने के लिए तैयार हूं। झलक दिखला जा के सेट पर मेरी मुलाकात जैक्लीन फर्नांडिज से हुई और वो मुझे काफी अच्छी लगी।’

