राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी दुती चंद ने बुधवार को एक और उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने 100 मीटर की रेस 11.32 सेकंड में पूरी कर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही वे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं। दुती की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू, ओडिशा के मुख्यमंमत्री नवीन पटनायक, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने के पति डॉ. श्रीराम नेने और सांसद तेजस्वी सूर्या ने उन्हें बधाई दी है।
इटली के नापोली में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सियाड गेम्स में 23 साल की दुती ने स्वीडन की डेल पोंट और जर्मनी की क्वायाई को पीछे छोड़ा। पोंट 11.33 सेकंड और क्वायाई 11.39 सेकंड में रेस पूरी कर रजत और कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। दुती के नाम 11.24 सेकंड में 100 मीटर की रेस पूरी करने का नेशनल रिकॉर्ड है। इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन (एफआईएसयू) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दुती की रेस की क्लिप भी पोस्ट की गई है।
Pull me down, I will come back stronger! pic.twitter.com/PHO86ZrExl
— Dutee Chand (@DuteeChand) July 9, 2019
Dutee free! The sprint for gold goes to Dutee Chand (IND) in the Women’s 100m Sprint. ♀♂ #Napoli2019 #ToBeUnique #Universiade
Watch the Universiade on https://t.co/8XfcaBi162 from 3 to 14 July! pic.twitter.com/zE4kggM79r
— FISU (@FISU) July 9, 2019
दुती ने राष्ट्रपति के ट्वीट पर रिट्वीट किया, ‘धन्यवाद सर, टोक्यो ओलिंपिक में भी गोल्ड जीतने के लिए मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करूंगी। एक बार फिर से आपके आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’ प्रधानमंत्री के ट्वीट पर दुती ने लिखा, ‘धन्यवाद सर, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। अपने महान देश का और अधिक मान बढ़ाने के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देती रहूंगी।’
दुती के आज के प्रदर्शन को देखते हुए टोक्यो ओलिंपिक में भी उनसे गोल्ड जीतने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं। टोक्यो ओलिंपिक के लिए दुती इन दिनों विदेश में ट्रेनिंग ले रही हैं। हाल ही में दुती ने खुद के समलैंगिक रिश्ते में होने की बात कही थी। वे यह स्वीकारने वाली देश की पहली एथलीट हैं। हालांकि, इस वाकये के बाद उनके अपने परिवार खासकर बहन से रिश्ते बहुत खराब हो गए थे। दुती को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह तक कहना पड़ा था कि उनकी बहन सरस्वती उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी, इसी कारण उन्हें समलैंगिक रिश्ते की बात सार्वजनिक करनी पड़ी। हालांकि, दुती ने वर्ल्ड यूनिवर्सियाड गेम्स में हिस्सा लेने से पहले कहा था, ‘मेरा ध्यान हमेशा अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार पर रहता है।’
Thank you, sir. I will try my best to bring Olympics Gold Medal home. Once again, many thanks for your blessings. https://t.co/GuNzuhu6Yd
— Dutee Chand (@DuteeChand) July 10, 2019
Thank you sir! Feeling humbled and blessed. https://t.co/dZsi99zhg8
— Dutee Chand (@DuteeChand) July 10, 2019
Respected @narendramodi Sir, thank you for your wishes. This is a huge honour for me. Will continue to do my best to bring more accolades for our great country. https://t.co/GijWHqU9Hr
— Dutee Chand (@DuteeChand) July 10, 2019