बेंगलुरु एफसी के कप्तान सुनील छेत्री को डूरंड कप ट्रॉफी फोटोशूट के दौरान धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (गवर्नर) ला गणेशन अय्यर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सुनील छेत्री एंड कंपनी ने रविवार 18 सितंबर की रात विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में मुंबई सिटी एफसी को हराकर 2022 डूरंड कप का खिताब जीता। सिकंदराबाद में 3 अगस्त 1984 को जन्में सुनील छेत्री ने अपने करियर में पहली बार डूरंड कप का खिताब जीता है।
मैच के बाद पुरस्कार समारोह में सुनील छेत्री को बतौर बेंगलुरु एफसी कप्तान ट्रॉफी ग्रहण करनी थी। पुरस्कार समारोह में ला गणेशन अय्यर भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें देखा जा सकता है कि फोटोशूट के दौरान ला गणेशन अपने लिए जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कोशिश में वह छेत्री को आगे बढ़ने से रुकने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं। वह अपने बाएं हाथ से भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को साइड में करते दिख रहे हैं। आप भी नीचे वह वायरल वीडियो (Viral Video) देख सकते हैं।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे। सोशल मीडिया पर ला गणेशन के कृत्य की आलोचना की गई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी बंगाल के राज्यपाल पर कटाक्ष किया। रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया है।
रॉबिन उथप्पा ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह हर तरह से गलत है!! क्षमा करें @chetrisunil11 आप इससे बहुत बेहतर के पात्र हैं!!’ पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा, ‘यह शर्मनाक है।’ इसके अलावा कुछ लोगों ने लिखा कि ला गणेशन को सुनील छेत्री और भारतीय फुटबॉल से माफी मांगनी चाहिए।

डूरंड कप टूर्नामेंट 1888 में शुरू हुआ था। डूरंड कप भारत ही नहीं, एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट माना जाता है। साल 2022 में डूंरड कप का 131वां संस्करण संपन्न हुआ। 16 अगस्त से 18 सितंबर 2022 तक चले इस टूर्नामेंट 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसके मुकाबले साल्ट लेक स्टेडियम, किशोर भारती, इंफाल के खुमान लम्पक स्टेडियम और गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए।