Duleep Trophy 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है और भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं। श्रेयस अय्यर को पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी और फिलहाल वो दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं और इंडिया डी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर की टीम यानी इंडिया डी तीसरे चरण के मुकाबले में इंडिया बी के सामने है और इस मैच की पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने निराश किया और डक पर आउट हो गए।
तीसरे मैच में दूसरी बार डक पर आउट हुए श्रेयस अय्यर
दलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे चरण के मुकाबले में इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर इंडिया बी के खिलाफ पहली पारी में डक पर आउट हो गए। पहली पारी में श्रेयस ने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। श्रेयस तीन मैचों की 5 पारियों में दूसरी बार डक पर आउट हुए। इससे पहले वो दूसरे चरण के मुकाबले में भी पहली पारी में डक पर आउट हुए थे। श्रेयस ने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 पारियों में 9,54,0,41,0 रन की पारी खेली है।
देवदत्त और केएस भारत ने लगाए अर्धशतक
इस मैच में इंडिया डी के लिए पारी की शुरुआत देवदत्त पडीक्कल और केएस भरत ने की थी। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए पहली पारी में 105 रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। देवदत्त ने पहली पारी में 95 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली जबकि केएस भरत ने 105 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली। निशांत सिंधू पहली पारी में नहीं चले और वो 19 रन बनाकर आउट हो गए। आपको बता दें कि श्रेयस की कप्तानी में उनकी टीम इंडिया डी ने पिछले दोनों मुकाबले गंवाए हैं।