Duleep Trophy: श्रेयस अय्यर इस वक्त दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं और वो इंडिया डी की कप्तानी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उनकी टीम को इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण के मुकाबले में भी हार मिली और इंडिया ए ने इंडिया डी को 186 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इससे पहले यानी पहले चरण के मुकाबले में भी इंडिया डी को हार मिली थी और उस मैच में इंडिया डी को इंडिया सी ने 4 विकेट से हराया था। यानी श्रेयस की कप्तानी में उनकी टीम को लगातार दो मैचों में हार मिली।

श्रेयस नहीं खेल पाए बड़ी पारी

दलीप ट्रॉफी के इस सीजन में पहले दो मुकाबलों में बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर फेल रहे तो वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजी के मोर्चे पर भी वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और दो मैचों की 4 पारियों में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। श्रेयस अय्यर ने इस सीजन के पहले मुकाबले में इंडिया सी के खिलाफ 9 रन और 54 रन की पारी खेली थी तो वहीं उन्होंने दूसरे मैच में इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में वो डक पर आउट हो गए तो वहीं दूसरी पारी में वो 41 रन बनाने में कामयाब रहे।

दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी मुश्किल

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से पहले होगी। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था तब श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं दी गई थी। जाहिर है उनकी खराब फॉर्म की वजह से ही सेलेक्टर्स ने ऐसा फैसला लिया होगा। वहीं इस सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है और श्रेयस के पास मौका था कि वो बड़ी पारी खेलकर अपनी दावेदारी ठोक सकते थे, लेकिन उनकी खराब बल्लेबाजी की वजह से फिलहाल के लिए तो ऐसा ही लग रहा है कि शायद ही उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह दी जाएगी।