Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्ट जोन के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि श्रेयस ने शुरुआत तो अच्छी जरूर की, लेकिन उसे बड़ी पारी में बदलने में कामयाब नहीं रहे।

श्रेयस ने खेली 25 रन की पारी

भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने को बेताब श्रेयस अय्यर सेंट्रल जोन के खिलाफ पहली पारी में अच्छी लय में नजर आए, लेकिन वो इस शानदार शुरुआत को आगे कैरी नहीं कर पाए और आउट हो गए। श्रेयस ने 28 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से तेज गति से 25 रन बनाए और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि श्रेयस के पास अभी दूसरी पारी में रन बनाने का मौका होगा।

यशस्वी जायसवाल ने किया निराश

यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत हार्विक देसाई के साथ की, लेकिन वो सस्ते में ही निपट गए। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लगभग एक महीन के बाद मैदान पर उतरे यशस्वी का बल्ला पहली पारी में तो खामोश ही रहा। उन्होंने 3 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 4 रन बनाए और उन्हें भी खलील अहमद ने LBW आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया। उनके साथ ओपनर हार्विक देसाई भी एक रन बनाकर आउट हो गए जबकि आर्या देसाई ने 39 रन तो वहीं शम्स मुलानी ने 18 रन की पारी खेली।