Duleep Trophy 2023, 1st Semi-Final: दलीप ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन (West Zone) की शुरुआत खराब रही। प्रियंक पांचाल की अगुआई वाली वेस्ट जोन ने 24.2 ओवर में महज 56 रन के भीतर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। सितारा खिलाड़ियों से भरी वेस्ट जोन की टीम की ओर से उतरे सरफराज खान 12 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

सरफराज खान को सेंट्रल जोन/मध्य क्षेत्र (Central Zone) के कप्तान शिवम मावी ने बोल्ड किया। खास यह है कि सरफराज खान ने अपने पिछले 5 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में से 3 में शतक लगाए थे। ऐसे में उनका शून्य पर आउट होना टीम और फैंस के लिए खासा निराशाजनक है।

सिर्फ 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे पृथ्वी शॉ

सरफराज खान के अलावा वेस्ट जोन (पश्चिम क्षेत्र) के ओपनर पृथ्वी शॉ, 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा और आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम सूर्यकुमार यादव भी बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। पृथ्वी शॉ ने तो 4 चौके की मदद से 54 गेंद में 26 रन बना भी लिए, लेकिन सूर्यकुमार यादव दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

सात रन ही बना पाए सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव 13 गेंद में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। चेतेश्वर पुजारा भी 102 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 28 रन ही बना पाए। चेतेश्वर पुजारा ने भी अपनी पारी के दौरान 3 चौके लगाए। भारतीय टेस्ट में वापसी की राह देख रहे पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है सूर्यकुमार यादव के लिए भी खुद को तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी साबित करने का बेहतर मौका है।

विकेटकीपर हेत जिग्नेश पटेल (Het Jignesh Patel) भी 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। उन्हें आवेश खान ने पवेलियन की राह दिखाई। खबर लिखे जाने तक वेस्ट जोन ने 49.5 ओवर में सिर्फ 112 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। अतित सेठ 27 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि धर्मेंद्रसिंह जडेजा का अभी खाता नहीं खुला था।

सेंट्रल जोन की ओर से शिवम मावी 12 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटका चुके थे। उनके 5 ओवर मेडन भी रहे थे। शिवम मावी के अलावा आवेश खान, यश ठाकुर और सौरभ कुमार भी एक-एक विकेट ले चुके थे। शिवम मावी ने सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान और चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन भेजा, जबकि सौरभ कुमार ने ध्रुव जुरेल के हाथों पृथ्वी शॉ को कैच कराया।