Duleep Trophy, North Zone Team: हरियाणा के हरफनमौला खिलाड़ी जयंत यादव आगामी दलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे क्योंकि सीनियर बल्लेबाज मंदीप सिंह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जोनल कमेटी के संयोजक अनिरुद्ध चौधरी ने गुरुवार 22 जून 2023 को मंदीप सिंह के चोटिल होने की जानकारी दी। मंदीप सिंह की जगह पंजाब के बल्लेबाज नेहल वढ़ेरा को मुख्य टीम में रखा गया है।

नेहल वढ़ेरा ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल (Indian Premier League) 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपनी छाप छोड़ी थी और स्टैंड-बाय में थे। जयंत यादव आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं।

गुजरात टाइटंस ने 1 करोड़ 70 लाख में जयंत यादव को खरीदा था

जयंत यादव आईपीएल 2022 से गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के लिए हुई नीलामी में जयंत यादव को बतौर ऑलराउंडर एक करोड़ 70 लाख रुपए में खरीदा था। हालांकि, 2022 में वह आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे, जबकि 2023 में उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने को मिला था। जयंत यादव आईपीएल 2021 में भी सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए थे, तब वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे।

चेतन शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक

अनिरुद्ध चौधरी के हवाले से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमें आज सुबह पंजाब क्रिकेट संघ से सूचना मिली कि मंदीप सिंह घायल हो गए हैं और दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इसके परिणामस्वरूप आज शाम उत्तर क्षेत्र चयन समिति के सभी चयनकर्ताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई और इसकी अध्यक्षता चेतन शर्मा ने की।’

अनिरुद्ध चौधरी ने कहा, ‘चयनकर्ताओं ने इस मुद्दे पर चर्चा की और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मनदीप सिंह की जगह नेहल वढ़ेरा लेंगे। चूंकि मंदीप सिंह टीम के कप्तान थे इसलिए समिति ने दलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र टीम का नेतृत्व करने के लिए जयंत यादव को भी चुना।’ क्वार्टर फाइनल में उत्तर क्षेत्र का मुकाबला 28 जून से एक जुलाई तक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूर्व क्षेत्र से होगा।

ये है उत्तर क्षेत्र की नई टीम

उत्तर क्षेत्र (Northern Zone): जयंत यादव (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शौरे, मनन वोहरा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अंकित कुमार, एएस कलसी, हर्षित राणा, आबिद मुश्ताक, नेहल वढ़ेरा, पुलकित नारंग, निशांत संधू, सिद्धार्थ कौल, वैभव अरोड़ा, बलतेज सिंह।