दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में साउथ जोन की गेंदबाजी के सामने वेस्ट जोन की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई। साउथ जोन ने इस मैच की पहली पारी में 213 रन ही बनाए थो जो बहुत ज्यादा नहीं थे, लेकिन वेस्ट जोन की हालत पहली पारी में इस टीम से भी ज्यादा खराब नजर आई वो भी तब जब इस टीम में चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, प्रियांक पांचाल जैसे बल्लेबाज मौजूद थे। हालांकि वेस्ट जोन की तरफ से पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया, लेकिन उन्हें छोड़कर इस टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।

विधाथ कावेरप्पा ने लिए 7 विकेट

पहली पारी में वेस्ट जोन की टीम को 149 रन पर समेटने में सबसे बड़ी भूमिका साउथ जोन के तेज गेंदबाज विधाथ कावेरप्पा ने निभाया और उन्होंने इस टीम के 7 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विधाथ ने पहली पारी में वेस्ट जोन के खिलाफ 19 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट लिए जिसमें उन्होंने 5 ओवर मेडन फेंका जबकि उनका इकानॉमी रेट पहली पारी में 2.80 का रहा। इसके अलावा विजय कुमार ने दो जबकि वी कौशिक ने एक सफलता अर्जित की।

पहली पारी में विधाथ ने ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 65 रन पर आउट किया जो धीरे-धीरे खतरनाक साबित होते जा रहे थे। इसके बाद उन्होंने हार्विक देसाई को 21 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया जबकि इस टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी उन्होंने सस्ते में निपटा दिया और सिर्फ 9 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। सूर्यकुमार यादव भी विधाथ का शिकार बने और वो भी 8 रन बनाकर हनुमा विहारी द्वारा लपके गए।खराब फॉर्म में चल रहे सरफराज खान को भी उन्होंने आउट किया और वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके अलावा विधाथ ने ए सेठ को 12 रन, डी जडेजा को 6 रन जबकि नागवासवल्ला को जीरो पर आउट कर दिया।