दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर साउथ जोन और वेस्ट जोन के खिलाफ खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर साउथ जोन की टीम 213 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में वेस्टजोन की शुरुआत ठीकठाक रही और इस टीम की तरफ से पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक लगाया और टीम को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की। जिस पिच पर यह मुकाबला खेला जा रहा है वो बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल है और इस हालात में शॉ ने जो रन बनाए वो तारीफ के काबिल है।
पृथ्वी शॉ ने खेली 65 रन की पारी
शॉ ने साउथ जोन के खिलाफ पहली पारी में 65 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी लगाए। उन्होंने अपनी इस पारी के लिए 101 गेंदों का सामना किया और 73 गेंदों पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस मैच की पहली पारी में पृथ्वी के साथ पारी की शुरुआत करने वेस्ट जोन की तरफ से कप्तान प्रियांक पांचाल आए थे, लेकिन वो 11 रन पर आउट हो गए तो वहीं हार्विक देसाई भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पृथ्वी पहली पारी में तीसरे बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए और जब वो आउट हुए उनकी टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन हो चुका था।
हनुमा विहारी ने बनाए 63 रन, तिलक वर्मा ने खेली 40 रन की पारी
पहली पारी में साउथ जोन की टीम 213 रन पर ढ़ेर हो गई, लेकिन टीम के कप्तान हनुमा विहारी ने काफी संघर्षपूर्ण पारी खेली और 130 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। विहारी के अलावा पहली पारी में साउथ जोन के लिए तिलक वर्मा ने भी टीम के लिए अच्छी पारी खेलते हुए 87 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए जबकि मयंक अग्रवाल ने टीम के लिए पहली पारी में 28 रन का योगदान दिया।