Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 4 सितंबर से खेला जाएगा। इस सीजन के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन का सामना वेस्ट जोन के साथ होगा, लेकिन इस मैच से पहले रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन की टीम को बड़ा झटका तब लगा जब इस टीम के स्टार विकेटकीपर ध्रुव जुरेल इस अहम मुकाबले से ठीक पहले टीम से बाहर हो गए।

सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हुए ध्रुव जुरेल

सेंट्रल जोन के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 4 सितंबर से वेस्ट जोन के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम के कप्तान बनाए गए इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कमर में दर्द के कारण क्वार्टर फाइनल में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन अब डेंगू के कारण ध्रुव जुरेल के लंबे समय तक मैदान से बाहर रहने की उम्मीद है।

हितावदा के मुताबिक सेंट्रल जोन के मुख्य कोच उस्मान गनी ने बताया कि जुरेल डेंगू से पीड़ित हैं और इसलिए दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि अक्षय वाडकर को इस विकेटकीपर-बल्लेबाज की जगह टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले जुरेल की अनुपस्थिति में रजत पाटीदार ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन की कप्तानी की थी।

अक्षर वाडकर को टीम में किया गया शामिल

विदर्भ और सेंट्रल जोन के मुख्य कोच उस्मान गनी ने कहा कि हां, जुरेल के डेंगू से पीड़ित होने के कारण अक्षय वाडकर को टीम में शामिल किया गया है। वह अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं और हमें टीम में एक और विकेटकीपर की जरूरत थी। ध्रुव जुरेल आखिरी बार भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में नजर आए थे जहां उन्होंने चोटिल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग की थी। जुरेल के अलावा कुलदीप यादव भी टूर्नामेंट से हट गए हैं क्योंकि वह एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के साथ दुबई जाएंगे।

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए सेंट्रल जोन की टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद।

स्टैंडबाय: माधव कौशिक, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेंद्र यादव।