Duleep Trophy, India C vs India D: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक इंडिया सी (India C) ने 33 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे। इससे पहले इंडिया डी (India D) की पारी 48.3 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडिया डी ने एक समय 32.4 ओवर में 8 विकेट पर 76 रन ही बनाए थे। यह तो अक्षर पटेल थे जिन्होंने टीम को 150 रन के पार पहुंचाया।

अक्षर पटेल 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 118 गेंद में 86 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में आउट हो गए। उन्हें ऋतिक शौकीन की गेंद पर मानव सुतार ने बाउंड्री लाइन के बिल्कुल करीब लपका।

मानव सुतार यदि जरा सा भी संतुलन खो देते तो बाउंड्री लाइन पर ही गिरते और अक्षर पटेल के खाते में 6 रन जुड़ जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मानव सुतार भले ही जमीन पर गिर गए, लेकिन बेहद फुर्ती दिखाते हुए गेंद को अपने कब्जे में ही रखा और अपने हाथ को बाउंड्री लाइन से छूने नहीं दिया। नीचे वीडियो में आप भी मानव सुतार को अक्षर पटेल का कैच लेते हुए देख सकते हैं।

INDIA C की भी अच्छी नहीं रही शुरुआत

अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे मैच की बात करें तो इंडिया सी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसने 43 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बाबा इंद्रजीत और विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 48 रन की साझेदारी की।

अक्षर पटेल का गेंदबाजी में भी जलवा

दिन का खेल खत्म होने के समय बाबा इंद्रजीत 15 और अभिषेक पोरेल 32 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंडिया डी की ओर से हर्षित राणा ने 7 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके 5 मेडन ओवर मेडन रहे। अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार हाथ दिखाये। उन्होंने 6 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिये।

INDIA D के 5 बल्लेबाज ही छू पाए दहाई का आंकड़ा

इससे पहले इंडिया डी की ओर से अक्षर पटेल के अलावा यश दुबे (10 रन), श्रीकर भरत (13 रन), सारांश जैन (13 रन) और अर्शदीप सिंह (13 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाये। इंडिया सी के लिए अंशुल कम्बोज, विजयकुमार विशाख, हिमांशु चौहान, मानव सुतार और ऋतिक शौकीन ने क्रमशः 2, 3, 2, 1 और एक विकेट लिए।