Duldeep Trophy: दलीप ट्रॉफी के इस सीजन की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 11 सितंबर से खेला जाएगा, लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले इशान किशन की कप्तानी वाली ईस्ट जोन टीम को बड़ा झटका लगा। दरअसल इंडियन टीम के स्टार पेसर आकाशदीप का नाम पहले ईस्ट जोन की टीम में था, लेकिन अब वो इस सीजन में इस टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे।
आकाशदीप हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे और इस टेस्ट सीरीज के दौरान वो कुछ असहज दिखे थे। आकाशदीप को इस सीरीज के दौरान फिटनेस संबंधी समस्या भी हुई थी और वो मैच खेलने से भी चूक गए थे और अब माना जा रहा है कि वो ईस्ट जोन के लिए दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।
आकाशदीप की जगह मुख्तार हुसैन को मिला मौका
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आकाशदीप अब ईस्ट जोन के लिए नहीं खेलेंगे और अब मुख्य टीम में उनकी जगह स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक मुख्तार हुसैन को शामिल किया जाएगा। मुख्तार असम के लिए खेलेत हैं और 26 साल के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 28.2 की औसत से 132 विकेट हासिल किए हैं।
वैसे ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि आकशदीप दलीप ट्रॉफी में क्यों नहीं खेलेंगे, लेकिन हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें फिटनेस संबंधी कुछ समस्या हुई है। इस टेस्ट सीरीज के दौरान आकाशदीप ने एजबेस्टन में 10 विकेट लिए थे और भारत को इस मैच में जीत मिली थी। ये इस दौरे पर आकाशदीप का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। वैसे आकाशदीप ने ओवल टेस्ट में जो 66 रन की पारी खेली थी उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा और इससे भारत को जीतने में मदद मिली थी।
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की टीम
इशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय: आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह।