Duleep Trophy 2025 Schedule, Team Players List, Venue and Livestreaming: भारतीय क्रिकेट का घरेलू सत्र 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी के साथ शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दो क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगी। इन दोनों क्वालिफाइंग टीमों का सामना साउथ जोन और वेस्ट जोन से होगा। साउथ जोन और वेस्ट जोन सीधे सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, क्योंकि दोनों 2023 संस्करण के फाइनलिस्ट थे।

इस संस्करण टूर्नामेंट का फॉर्मेट थोड़ा अलग है। पिछले साल टूर्नामेंट में चार टीमों ने हिस्सा लिया था, तब क्षेत्रीय चयन की प्रक्रिया के बजाय टीमों का चयन सीधे वरिष्ठ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा किया गया था। इस साल टूर्नामेंट अपने पारंपरिक क्षेत्रीय प्रारूप प्रणाली में लौट आया है।

इन टीमों में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें पश्चिम क्षेत्र में शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि दक्षिण क्षेत्र में तिलक वर्मा, देवदत्त पडिक्कल और आर साई किशोर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

गिल की जगह अंकित संभालेंगे नॉर्थ जोन की कमान

ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार और कुलदीप यादव मध्य क्षेत्र की टीम में हैं, जबकि इशान किशन, मोहम्मद शमी और रियान पराग पूर्वी क्षेत्र की टीम में शामिल हैं। नॉर्थ जोन को मैच शुरू होने से पहले तब झटका लगा, जब उसके कप्तान शुभमन गिल बाहर हो गए। उनकी जगह अंकित कुमार को टीम की कमान सौंपी गई है। उत्तर क्षेत्र की टीम में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी हैं।

दलीप ट्रॉफी 2025 का पूरा कार्यक्रम

मैचटीमेंतारीखमैदान
पहला क्वार्टर फाइनलउत्तर क्षेत्र बनाम पूर्व क्षेत्र28 से 31 अगस्त 2025बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु</td>
दूसरा क्वार्टर फाइनलमध्य क्षेत्र बनाम उत्तर पूर्व क्षेत्र28 से 31 अगस्त 2025बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु
पहला सेमीफाइनलदक्षिण क्षेत्र बनाम अभी तय नहीं4 से 7 सितंबर 2025बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु
दूसरा सेमीफाइनलपश्चिम क्षेत्र बनाम अभी तय नहीं4 से 7 सितंबर 2025बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु
फाइनलअभी तय नही11 से 15 सितंबर 2025बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु

दलीप ट्रॉफी 2025 की टीमें

दक्षिण क्षेत्र की टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उपकप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

पूर्व क्षेत्र की टीम: इशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।

पश्चिम क्षेत्र की टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

उत्तर क्षेत्र की टीम: अंकित कुमार (कप्तान), शुभम खजूरिया, कन्हैया वधावन, यश ढुल, अंकित कलसी, साहिल लोत्रा, आयुष बदोनी, निशांत संधू, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, आकिब नबी डार।

मध्य क्षेत्र की टीम: ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुतार, खलील अहमद।

उत्तर पूर्व क्षेत्र की टीम: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), अंकुर मलिक, जेहू एंडरसन, आर्यन बोरा, तेची डोरिया, आशीष थापा, सेडेझाली रुपेरो, कर्णजीत युमनाम, हेम छेत्री, पलजोर तमांग, अर्पित सुभाष भटेवरा (विकेटकीपर), आकाश चौधरी, बिश्वोरजीत कोंथौजाम, फेइरोइजाम जोतिन, अजय लामाबाम सिंह।

Duleep Trophy Live Streaming And Telecast Details: दलीप ट्रॉफी लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

दलीप ट्रॉफी 2025 के सभी मैच सुबह 9:30 बजे से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे। सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar (जियोहॉटस्टार) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।