छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय शशांक सिंह की सफलता से प्रेरित दो उभरते हुए खिलाड़ी आयुष पांडे और संजीत देसाई ने दलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन टीम में जगह बनाई है। उन्हें उम्मीद है कि वह भारत के घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य की प्रतिष्ठा बढ़ाने में मदद करेंगे। 21 वर्षीय आयुष पांडे बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं, जबकि 27 वर्षीय देसाई दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं।

दोनों 2024-25 रणजी ट्रॉफी में शीर्ष दस रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल थे। वे 2025 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में भी शीर्ष दस रन बनाने वालों में शामिल थे। हाल ही में चेन्नई की टर्निंग पिच पर उनके योगदान की बदौलत छत्तीसगढ़ ने प्री-सीजन बुची बाबू टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों वाली महाराष्ट्र टीम को हराया।

शशांक ने निखरने में मदद की

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में आयुष पांडे ने कहा, “मैंने शशांक से बहुत कुछ सीखा है और पिछले दो-तीन सालों में उन्होंने मुझे खुद को निखरने में मदद की है। मानसिक रणनीति पर उनकी सलाह ने मुझे अपनी पारी संवारने और अपने साथियों की मदद करने में काम आई है। हमारे छत्तीसगढ़ में बहुत प्रतिभाएं हैं। हमारी एज ग्रुप की टीमें भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और हम (सीनियर) राज्य मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बुची बाबू में महाराष्ट्र के खिलाफ जीत ने हमें घरेलू सीजन से पहले मनोबल दिया है।”

जल्द ही चीजें हमारे अनुकूल हो जाएंगी

भारतीय क्रिकेट में शशांक से पहले छत्तीसगढ़ के वर्तमान कप्तान अमनदीप खरे उच्च स्तर पर खेल चुके थे। उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम के साथ-साथ दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व किया था। संजीत देसाई ने कहा, “शशांक ने हममें से बहुतों को प्रेरित किया है और साथ ही अमनदीप खरे हमारे राज्य के एक दिग्गज हैं। आप ज्यादा प्रतिभाएं देख रहे हैं और परिणाम भी आ रहे हैं। हमें मान्यता मिले हुए अभी कुछ ही साल (2016-17) हुए हैं और जल्द ही चीजें हमारे अनुकूल हो जाएंगी।”

आयुष पांडे का करियर लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा

2023 में मुंबई इंडियंस (MI) की डेवलपमेंट टीम के साथ यूके दौरे पर जाने के बाद से आयुष पांडे का करियर लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। 2024-25 के बुची बाबू ट्रॉफी में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। अगले रणजी सीजन में, उन्होंने 12 पारियों में 67.63 की औसत से 744 रन बनाए। इसमें तमिलनाडु के खिलाफ एक शतक और असम के खिलाफ एक दोहरा शतक शामिल है। उन्होंने कई फ्रेंचाइजी की आईपीएल ट्रायल में भी हिस्सा लिया है, लेकिन अभी तक बड़ी लीग में जगह नहीं बना पाए हैं।

15 साल में चौथी बार टीम बदलेंगे हनुमा विहारी, आंध्र को छोड़ हैदराबाद नहीं इस राज्य से जुड़ेंगे

संजीत देसाई भी लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं

आयुष पांडे की तरह संजीत देसाई भी लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं और बड़े स्कोर बना सकते हैं। 2023 में सीके नायडू ट्रॉफी में लगातार चार शतक लगाने के बाद उन्होंने दिखाया कि वह रणजी ट्रॉफी में भी इसी तरह रन बना सकते हैं। देसाई लाल गेंद में अच्छा करने का श्रेय अपने कोच उमेश पटवाल को देते हैं, जो अफगानिस्तान के बल्लेबाजी कोच रहे हैं। देसाई को भारत के बाहर भी खेलने का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने 2023 में श्रीलंका एयरफोर्स स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेला है। वह उन सभी अनुभवों का उपयोग करने और 28 अगस्त से शुरू होने वाली आगामी दलीप ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक हैं।