Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ जोन का सामना नॉर्थ जोन की टीम के साथ हो रहा है। इस मुकाबले में नॉर्थ जोन के कप्तान अंकित कुमार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद साउथ जोन ने पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 297 रन बनाए।
साउथ जोन को पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंचाने का बड़ा श्रेय टीम के ओपनर बल्लेबाज व विकेटकीपर एन जगदीशन को जाता है जिन्होंने पहले दिन नाबाद 148 रन की पारी खेली और उनके साथ क्रीज पर अभी यानी पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
एन जगदीशन ने खेली नाबाद 148 रन की पारी
नॉर्थ जोन के खिलाफ इस मैच के पहले दिन पहली पारी में एन जगदीशन ने शानदार बैटिंग की और वो 148 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने ये रन 260 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 13 चौकों की मदद से बनाए। देवदत्त पडीक्कल ने भी पहली पारी में अच्छी बैटिंग की और उन्होंने 57 रन का योगदान टीम के लिए दिया।
साउथ जोन के लिए पहले दिन पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने भी अच्छी पारी खेली और 43 रन बनाए, लेकिन वो अपने अर्धशतक से चूक गए। इसके अलावा मोहित काले 15 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। नॉर्थ जोन की तरफ से पहले दिन निशांत सिंधू ने 2 विकेट झटके जबकि एके 47 यानी अंशुल कंबोज ने देवदत्त पडीक्कल के रूप में एक सफलता हासिल की।