Duleep Trophy: एशिया कप 2025 से ठीक पहले भारतीय रिस्ट स्पिन कुलदीप यादव ने दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन का प्रतिनिधत्व किया। वहीं इस मैच में इस टीम की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी खेलते हुए नजर आए, लेकिन दोनों गेंदबाज पूरी तरह से प्रभावहीन नजर आए।

दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 4 विकेट पर 532 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। इसके बाद पहली पारी में नॉर्थ-ईस्ट जोन 185 रन पर आउट हो गई। फिर दूसरी पारी में सेंट्रल जोन ने 7 विकेट पर 331 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और फिर नॉर्थ-ईस्ट जोन ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 200 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा।

खाली हाथ रहे कुलदीप यादव

इस मैच में सेंट्रल जोन के लिए खेलने वाले स्पिनर कुलदीप यादव ने पहली पारी में 20 ओवर में 55 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 12 ओवर में 42 रन दिए और इस पारी में भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। यानी वो दोनों पारियों में एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए।

दीपक चाहर को मिला एक विकेट

इसके अलावा बात अगर तेज गेंदबाज दीपक चाहर की करें तो वो भी सेंट्रल जोन के लिए खेलते हुए नजर आए। दीपक ने नॉर्थ-ईस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में 9 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 6 ओवर में 21 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। यानी इस मैच में उन्होंने सिर्फ 15 ओवर गेंदबाजी दोनों पारियों में की, लेकिन उन्हें एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा।