Duleep Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम को 24 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दलीप ट्रॉफी के इस सीजन के लिए सेंट्रल जोन टीम का कप्तान बनाया गया है। दलीप ट्रॉफी 2025 की का आयोजन 28 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक बेंगलुरु में किया जाएगा। ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में खेले थे और चौथे टेस्ट मैच में पंत के चोटिल होने के बाद उन्होंने भारत के लिए विकेटकीपिंग की थी।
ध्रुव जुरेल करेंगे सेंट्रल जोन की कप्तानी
भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेल चुके ध्रुव जुरेल की टीम में इस सीजन के लिए रजत पाटीदार, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, हर्ष दुबे, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा 6 खिलाड़यों को स्टैंडबाय पर रखा गया है जिसमें युवराज चौधरी, यश ठाकुर, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। आदित्य ठाकरे को भी मुख्य टीम का हिस्सा बनाया गया है।
दलीप ट्रॉफी 2025-26 में सेंट्रल जोन की टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड बी में नॉर्थ-ईस्ट जोन के खिलाफ दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में करेगा। ध्रुव जुरेल पिछले साल दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए खेले थे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ए और भारत बी के बीच खेले गए दलीप ट्रॉफी 2025 मैच की दूसरी पारी में जुरेल ने 7 कैच लपके थे और एक पारी में विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक कैच लेने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।
दलीप ट्रॉफी के इस सीजन के लिए सेंट्रल जोन की टीम
ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद।
स्टैंडबाय: माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेंद्र यादव।