Duleep Trophy 2024: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में नहीं खेल पाएंगे। दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर से होगी, लेकिन उससे ठीक पहले सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। टीआईओ की रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार के हाथ की चोट गंभीर हैं और इसकी वजह से वो अब दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

सूर्यकुमार यादव को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन XI के खिलाफ मैच के दौरान हाथ में चोट लग गई थी। उन्होंने फील्डिंग के दौरान लेग स्लिप पर कैच लेने की कोशिश करते हुए खुद को घायल कर लिया और चोट लगने के बाद काफी दर्द में दिखे थे। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर वे दोबारा मैदान पर नहीं आए। उस मैच में सूर्यकुमार यादव चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ले जाया गया है।

टेस्ट टीम में वापसी का टूट सकता है सपना

सूर्युकमार यादव ने दलीप ट्रॉफी 2024 से पहले कहा था कि वो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद टेस्ट टीम में उनकी वापसी का सपना टूट सकता है। भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। सूर्यकुमार के पास मौका था कि अगर वो दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते तो शायद बात बन सकती थी। उन्होंने भारत के लिए अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच 2023 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और इस मैच में उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए थे। इसके बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हो पाई थी और वो इसके लिए प्रयासरत हैं।