Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे चरण के मुकाबले में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए का सामना श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी के साथ हो रहा है। इस मैच की पहली पारी में इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर और धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही, लेकिन इन दोनों अहम खिलाड़ियों के फेल होने के बाद टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का बल्ला चला, लेकिन वो नर्वस नाइनटीज का शिकार हो गए। वहीं पहली पारी में दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की गेंदबाजी अच्छी रही जिन्होंने इंडिया ए के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए।

नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए देवदत्त पडिक्कल

इस मुकाबले में इंडिया डी टीम ने पहले खेलते हुए पहली पारी में शम्स मुलानी के 89 रन जबकि तनुष कोटियान की 53 रन की पारी के दम पर 290 रन बनाए। इंडिया ए के लिए पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज हर्षित राणा रहे और उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा विधाथ कवेरप्पा और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले जबकि शारांश जैन और सौरव कुमार को एक-एक सफलता मिली।

इंडिया ए के 290 रन के जवाब में इंडिया डी टीम पहली पारी में पूरी तरह से लड़खड़ा गई। इंडिया ए के लिए पारी की शुरुआत करने आए अथर्व तायडे 4 रन जबकि यश दुबे 14 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन इस मैच की पहली पारी में नहीं चल पाए और सिर्फ 5 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

पहली पारी में देवदत्त पडीक्कल ने इंडिया डी के लिए शानदार बल्लेबाजी की और 15 चौकों की मदद से 92 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 124 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। पहली पारी में इंडिया डी 183 रन पर ऑलआउट हो गई।